Thursday, November 26, 2015

Bonus Share (बोनस शेयर )

बोनस शेयर एक free share of stock है जो की किसी कंपनी द्वारा उसके करंट शेयर होल्डर को दिये जाते है। कंपनी द्वारा बोनस शेयर॰ शेयर होल्डर के पास उपस्थित शेयर्स के एक निश्चित अनुपात में दिए जाते है।


बोनस शेयर दिए जाने के बाद किसी कंपनी के Total Number of Shares में बढ़ोतरी होती है जबकि कंपनी की Value और शेयर होल्डर के पास उपस्तिथ शेयर्स के अनुपात में कोई Change नहीं होता है, ये बोनस देने से पहले की तरह ही यथावत रहते है।

जब भी कोई कंपनी बोनस शेयर देने का announcement करती है, तब कंपनी  Book Closure Date or Record Date का भी announcement भी करती है । Record Date वह cut-off date होती है, जिस दिन कंपनी बोनस शेयर Transfer के लिए Eligible शेयर होल्डर्स owner की list prepare करती है ।

इस date के बाद कंपनी किसी भी share transfer request को handle नहीं करती है, केवल उन्ही शेयर होल्डर्स को बोनस शेयर transfer किये जाते है जिन्हे की Record Date or Book Closure Date  को कंपनी share holder owner के रूप में identify करती है।

सामान्यतौर पर कंपनी Record Date, बोनस शेयर के announcement के साथ ही declare कर देती है ।